मार्गदर्शन कार्यक्रम 3 नवंबर को

Dr.I C Bhagat
0

 

टीपी कालेज मधेपुरा 

सिंहेश्वर मधेपुरा।


17 बिहार बटालियन एनसीसी, सहरसा की ओर से कटिहार के आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिसर एआरओ का 3 नवंबर शुक्रवार को साढ़े 12 बजे से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दौरा निर्धारित है। इस अवसर पर स्मार्ट क्लास रूम में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इसमें महाविद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट्स नए एवं पुराने को आर्मी रिक्रूटिंग की प्रक्रिया और उसके संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. कैलाश प्रसाद यादव, संचालन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. सुधांशु शेखर और धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा. शंकर कुमार मिश्र करेंगे। एनसीसी के एएनओ सह गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने सभी नए एवं पुराने कैडेट्स से अनुरोध किया है। कि वे अपने साथियों सहित कार्यक्रम में ससमय उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कैडेट्स को निदेशित किया है कि सभी अन्य दिनों की तरह विधिवत निर्धारित यूनिफॉर्म में रहेंगे और अनुशासन से संबंधित सभी निदेशों का अक्षरशः पालन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner