कुमारखंड मधेपुरा
मधेपुरा जिला के भर्राही थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत स्थित चौड़ा गांव वार्ड नंबर 20 निवासी चंद्रेश्वरी राम का 26 वर्षीय पुत्र कारी राम चार माह पूर्व पंजाब राज्य के पटियाला शहर में सरदार पिंधी सिंह के यहां मजदूरी कर रहा था। रविवार की शाम बाइक लेकर बाजार खरीदारी करने गए थे। उसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से बचने के लिए कारी राम बाइक लेकर अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से जा टकराई। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने कारी राम को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की दिन के करीब तीन बजे शव मधेपुरा जिले के चौड़ा गांव वार्ड नंबर 20 पहुंचते ही देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मृतक की पत्नी चंचल कुमारी, एक पुत्र और दो पुत्री समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक झलक पाने के लिए स्थानीय ग्रामीण महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग की सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।