सिंहेश्वर मधेपुरा
एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा स्थानीय संत अवध बिहारी कॉलेज के खेल मैदान में मधेपुरा जिला के सात प्रखंड से चयनित बच्चों का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर मशाल जुलूस निकालकर किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता को अलग-अलग राउंड में कराया गया। जिसमें कबड्डी बालक वर्ग में ग्वालपाड़ा प्रखंड के बच्चे विजई हुआ। तथा बालिका वर्ग में बिहारीगंज प्रखंड के बालिकाओं ने जीत हासिल की। ऊंची कूद में सिंहेश्वर प्रखंड के उज्जवल कुमार विजय हुए। और लंबी कूद में प्रणव कुमार 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ में विजेता हुए। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के द्वारा सभी विजेता खिलाड़ी को मेडल एवं मुख्य वक्ता के उद्बोधन से समाप्त हुआ। आपको बता दे की यह सभी बच्चे चयनित खिलाड़ी नवंबर माह में राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विजेता टीम के खिलाड़ी
इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष दीप कुमार यादव एकल विद्यालय अध्यक्ष मधेपुरा दिलीप कुमार सिंह, जिला सचिव राजीव कुमार, भाजपा प्रदेश मंत्री स्वदेश कुमार, समाजसेवी साबरमती, बालकृष्ण कुमार, राम कुमार, रामाधार, प्रशांत कुमार, जयराम कुमार, चंदेश्वरी यादव, काजल कुमारी उपस्थित थे।