पिकअप लूट कांड का मास्टर माइंड विकास के साथ थानाध्यक्ष
सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में सितंबर माह में हुई पिकअप लूटकांड के मास्टर माइंड को सिंहेश्वर पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सितंबर माह में कटैया के हनुमान मंदिर के पास पक्की सड़क पर दो बाइक पर सवार चार अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार दिखा कर सब्जी लदा हुआ पिकअप भान को लूट लिया था। जिसके तुरंत बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो अपराधकर्मी गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगबनी वार्ड नंबर 15 निवासी कुंदन कुमार उर्फ प्रिंस कुमार व सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर 7 निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ लूचा को लूटी गई सब्जी लोड पीकअप के सहित गिरफ्तार किया गया था। जिसे पूर्व में ही जेल भेज दिया गया था। जबकि इस कांड के मास्टर माइंड लगातार फरार चल रहे गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिंहपुर वार्ड नंबर 8 निवासी विकास कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की गई है। इसके साथ- साथ अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। यह भी बताया कि विकास पर सिंहेश्वर थाना में वर्ष 2020 में मारपीट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। जबकि सुपौल व मधेपुरा में भी एक- एक मामला दर्ज है।
वैभव कुमार की रिपोर्ट