बहनोई के बहनोई को चाकू मारकर किया घायल।

Dr.I C Bhagat
0

 

चलती बाईक में चाकू मारकर घायल करने वाला साला का साला था।


शंकरपुर मधेपुरा 


शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर नहर के समीप चलती बाइक पर एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर देने का एक मामला सामने आया है। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी वार्ड नंबर 5 निवासी बिरेंद्र शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र नंदन शर्मा ने बताया की वह दुर्गा पूजा पर बीते रविवार को अपने ससुराल शंकरपुर प्रखंड के रायभीड गया था। इस दौरान बीते बुधवार को कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के रामगंज कोरलाही निवासी उसका साला विजय कुमार के साला संजय कुमार के साथ सुपर स्प्लेंडर बाइक से वह कुमारखंड के लक्ष्मीपुर भगवती घूमने गया था। इस बाबत घायल ने बताया की लक्ष्मीपुर भगवती से वापस अपने घर लौटने के दौरान शाम करीब 7 बजे बसंतपुर नहर के समीप बाइक पर बैठा संजय कुमार ने अचानक पीछे से चाकू से हमला कर दिया। जिससे चाकू उनके माथा और दाहिने पंजरे में लगा। और वह बाइक से लड़खड़ा कर नीचे गिर गया। जिसके बाद हो हल्ला करने पर जब आसपास के लोग वहा पहुंचे। तब तक वह मौके से फरार हो गया जिसके बाद घायल ने इस घटना की सूचना घरवालों को दिया। वही परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल नंदन शर्मा को रायभीड के किसी निजी क्लीनिक पर उपचार कराकर बेहतर इलाज के लिए सीधे जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया। जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। इस बाबत घायल नंदन शर्मा ने बताया मेरी किसी से कोई दुश्मनी नही है। यह कैसे हो गया समझ में नही आ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner