कला भवन पर धरना का कार्यक्रम करते पंचायत वार्ड सदस्य संघ
सिंहेश्वर मधेपुरा
शनिवार को बिहार प्रदेश पंचायत वार्ड सदस्य संघ के आहवान पर वार्ड सदस्यों के अधिकार में की जा रही कटौती एवं पंचायतों में वार्ड सदस्यों की हो रहे अधिकार के हनन के खिलाफ अपने विभिन्न मांगो को लेकर जिला मुख्यालय कला भवन पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से वार्ड सदस्य संघ का मांग पत्र मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम डीएम मधेपुरा को देने गए। जहा डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी नितिन कुमार को मांग पत्र समर्पित किया गया।
इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय कला भवन मधेपुरा में एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम रखा गया है जिसका अध्यक्षता उप मुखिया सह जिला प्रभारी वार्ड सदस्य संघ मधेपुरा दीपक कुमार यादव ने किया। धरना में उपमुखिया सह सदर प्रखंड अध्यक्ष वार्ड संघ मधेपुरा उदय कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार 2017 के नियमावली के आधार पर सात निश्चय के तहत गली नाली पक्की करण योजना जो दिया गया था। उसको पुनः वापस लाया जाय। मासिक भत्ता के नाम पर सिर्फ 500 रूपया अपमानजनक राशि दिया जाता है। जो अनुचित है साथ ही पूर्व वार्ड सदस्यों का बकाया राशि का अभिलंब भुगतान किया जाय। एमएलए एमपी के योजना में भी वार्ड सदस्य का नाम शिलापट्ट पर लिखा जाना चाहिए और उनके योजना में भी वार्ड सदस्यों की भागीदारी होनी चाहिए। आए दिन जनप्रतिनिधियों का खुलेआम हत्या हो रहा है। इसलिए उनके सुरक्षा की भी गारंटी होना चाहिए। बिहार में जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष कानून बनाकर अपराध को कम किया जाए एवं अपराधियों को सजा दिलाने हेतु विशेष न्यायालय का गठन किया जाए। वार्ड सदस्यों के मांगों को अगर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले स्वीकार नहीं किया गया तो समय की नजाकत को देखते हुए वार्ड सदस्य संघ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और तीसरे विकल्प का चयन करेंगे।
मौके पर उपस्थित ललिता देवी प्रखंड अध्यक्ष गमहरिया उपमुखिया शंभू कुमार, सचिन राय, प्रमोद यादव, रत्नेश कुमार, मनोज राम, अखिलेश सादा, गणेश मंडल, अनिल यादव, गणेश कुमार आदि उपस्थित हुए। धरना के बाद उसके बाद डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी मधेपुरा नितिन कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।