सिंहेश्वर मधेपुरा
वेदांत रिसर्च सेंटर, रांची द्वारा आयोजित रामचरितमानस में वेदांत विषयक राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता के लिए बीएनएमयू के दो शोधार्थियों का चयन किया गया है। इनमें अर्थशास्त्र विभाग की शोधार्थी प्रसन्ना कुमारी एवं इतिहास विभाग के शोधार्थी हर्षवर्धन सिंह शामिल हैं। दोनों 5 नवंबर, 2023 को रांची में अपनी प्रस्तुति देंगे।
मिलेगा पुरस्कार
कार्यक्रम के आयोजन सचिव सह बीएनएमयू के उपकुलसचिव स्थापना डा. सुधांशु शेखर ने बताया कि रांची में प्रस्तुति देने वाले दस श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 5 हजार, द्वितीय को 4 हजार एवं तृतीय को 3 हजार का और चार से दस स्थानों पर आने वाले कुल सात प्रतिभागियों को 1-1 हजार रुपए मिलेगा।
आठ केंद्रों से हैं प्रतिभागी
उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का प्रथम चरण सितंबर में देश के आठ चुने हुए केंद्रों पर संपन्न हुआ था। इनमें मधेपुरा के अलावा रांची, पटना, रायपुर, मुजफ्फरपुर, वाराणसी, जलगांव एवं चायबासा केंद्र शामिल थे। सभी केंद्रों से प्राप्त श्रेष्ठ निबंधों को पुनः रांची में विशेषज्ञों ने मूल्यांकित किया और मधेपुरा के दो प्रतिभागियों का निबंध प्रस्तुति हेतु चयनित किया गया।
आभार व्यक्त
डा. शेखर ने कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर देने हेतु सेंटर के अध्यक्ष प्रो. डा. एचपी. नारायण, निर्देशिका सह भारतीय महिला दार्शनिक परिषद् की अध्यक्षा प्रो. डा. राजकुमारी सिन्हा, मुख्य चयनकर्ता प्रो. डा. ज्ञानंजय द्विवेदी और प्रधानाचार्य प्रो. डा. कैलाश प्रसाद यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।