सिंहेश्वर मधेपुरा
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फैज दो अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरगामा में महात्मा गांधी के सपना साकार हेतु एक कदम स्वच्छता की ओर की सफलता हेतु स्थानीय लोगों के साथ मुखिया और पंचायत समिति सदस्य ने साफ सफाई की। कार्यक्रम का आगाज सिरसिया दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू किया गया। जिसमें आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए दुर्गा मंदिर के आस पास साफ सफाई किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के मुखिया जय कृष्णा शर्मा पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार, सरपंच योगानंद भारती ने लोगों से अपने अपने घरों की साफ सफाई के साथ साथ गांव के साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मौके पर पंचायत रोजगार सेवक परमानंद कुमार, मंदिर पुजारी विरेंद्र सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक कमरगामा रणधीर रमन, किसान सलाहकार राणा संग्राम सिंह, सफाई कर्मी निर्मला देवी, अरविंद कुमार, शंभू गुप्ता, ओम गुप्ता, छोटी ठाकुर, सिकंदर शर्मा, संजय शर्मा, अनिल कुमार चौपाल,सोनू कुमार, बीना देवी, विनोद राजभर, बीरबल राम, विमला देवी, अभिनंदन कुमार, रीता देवी, मंजू देवी साफ सफाई में लगे रहे।