कबड्डी में भागलपुर और कुश्ती में बंगाल की रीता ने मारी बाजी।

Dr.I C Bhagat
0


विजेता खिलाड़ी को ट्राफी प्रदान करते सांसद और विधायक 
खिलाड़ियों को संबोधित करते सांसद दिनेश चंद्र यादव 

सिंहेश्वर मधेपुरा 


मधेपुरा जिले चौसा प्रखंड अंतर्गत भटगामा गांव में दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी एवं अंतर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का देर रात समापन हो गया। समापन समारोह में मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, सिंहेश्वर विधानसभा के विधायक चंद्रहास चौपाल, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी ए जेड हसन ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीम को कप और मेडल लेकर सम्मानित किया। एसडीएम श्री हसन ने विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता टीम को 6 हजार नगद राशि देकर सम्मानित किया। सांसद श्री यादव ने कहा कि मधेपुरा जिला खेल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। खेल से एकता ओर भाई चारे संदेश समाज को जाता है। जिससे समाज की बुराई समाप्त होता है। सिंहेश्वर के विधायक चन्द्रहास चौपाल कहा कि खेल से एकता और खेल भावना की जागृति पैदा होता है। हम खेलेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे। पहले के जमाना था खेलेंगे धूपेंगे होंगे खराब लेकिन आज उल्टा हो गया है पढ़ेंगे लिखेंगे होंगे खराब और खेलेंगे धुपेग में होंगे नवाब है।  परिणाम की जानकारी देते हुए मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी के फाइनल मुकाबले में भागलपुर 42 अंक प्राप्त कर दरभंगा 12 अंक को हराकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। वही कुश्ती की महिला वर्ग में बंगाल की रीता ने बिहार की अलका को हराकर विजेता का पर कब्जा जमाया।

कुश्ती में दम दिखाते बंगाल की खिलाड़ी 
विजेता और उपविजेता विजेता टीम सांसद के साथ 

मौके पर पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार, महिषी के विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डा. गौतम कृष्ण, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विजेंद्र नारायण यादव, बीवी प्रभाकर, व्यवसाई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका में मधेपुरा के रोशन कुमार, नीरज कुमार, गौरी शंकर कुमार, मिथलेश कुमार, सौरभ कुमार सुगंध कुमार, दरभंगा के अमित कुमार, कटिहार के सुनील कुमार, आलमनगर कबड्डी संघ के सचिव बालमुकुंद यादव अग्रणी ने भूमिका निभाई। मेला आयोजन समिति के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार यादव,  कृति आनंद यादव, दिलीप जोश, कैलाश यादव, सियाराम यादव, श्यामल सिंह, प्रफुल्ल चंद्र, कुमोद कुमार झा, सौरभ कुमार अशोक झा एवं सरपंच अरुण सिंह आयोजन को सफल बनाने में लगे रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner