जेएनकेटी मेडिकल कालेज में सफाई करते चिकित्सक और सफाई कर्मी।
सिंहेश्वर मधेपुरा
आज स्वच्छता अभियान के तहत जननायक कर्पूर ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में प्रभारी अधीक्षक डा. प्रिय रंजन भास्कर के द्वारा गांधी जयंती के पुर्व संध्या पर आयोजित स्वच्छता अभियान की शुरुआत जेएनकेटी मेडिकल में साफ सफाई कर की।साफ सफाई का महत्व इससे समझ में आता है जब धरती के भगवान भी साफ सफाई के लिए अपने हाथों में झाड़ू थाम लिया। जेएनकेटी मेडिकल कालेज के चिकित्सको लोगों के जागरूकता के लिए ही झारू हाथ में लिया। लेकिन सफाई कर्मियों के साथ मिलकर जेएनकेटी परिसर को साफ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चिकित्सको के हाथों में झाड़ू देख मेडिकल कालेज के कई मरीजों के परिजन भी साफ सफाई में योगदान देने लगें।
जेएनकेटी मेडिकल कालेज में साफ सफाई करते।
इस बाबत प्रभारी अधीक्षक डा. प्रिय रंजन भास्कर ने लोगों से अपील की और कहा स्वस्थ रहना है। तो अपने आस पास के जगहों गली, मुहल्लों को साफ रखें। साथ ही आस पास के गड्ढे में जलजमाव है। तो उसमें किरासन तेल का छिड़काव करे। ताकि डेंगू और मलेरिया जैसें महामारी से भी बचा जा सके। स्वच्छता अभियान में डा. संतोष कुमार, डा. नितिश कुमार, डा. मनीष कुमार और सभी सफाई कर्मी शामिल थे।