आदर्श थाना सिंहेश्वर
सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि मेडिकल कालेज में बाइक चोरी की घटना पर पुलिस ने बुढावे वार्ड नंबर 15 में छापेमारी कर बरुन चौहान द्वारा चोरी की गई बाईक को बरामद कर लिया। वहीं इससे पहले बाइक चोरी मामले में बरुन चौहान के पिता राजकिशोर चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घैलाढ थाना क्षेत्र निवासी बरदाहा निवासी शिव नंदन तांती की बाइक 29 सितंबर को मेडिकल कालेज से गायब हुई थी। शिवनंदन तांती ने थाना में बाइक चोरी की रिपोर्ट 16 अक्टुबर को दर्ज कराई। इसमें बरुन चौहान और कौशल कुमार पर बाइक चोरी करने का आरोप था। वहीं बरुन के पिता राज किशोर चौहान पर चोरी में साथ देने का पीड़ित ने आरोप लगाया है। जिसके कारण बाईक चोरी मामले में पिता को बाइक चोरी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।