खुर्दा से प्रोग्राम कर लौट रही गायिका सड़क दुर्घटना में हुई घायल।

Dr.I C Bhagat
0

 


दुर्घटना स्थल पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार घायल गायिका प्रियंका प्रिया जेएनकेटी में इलाज के दौरान 


सिंहेश्वर मधेपुरा


शुक्रवार को सुबह खुर्दा मेला से स्टेज प्रोग्राम कर वापस लौट रही  गायिका की कार मानिकपुर और राजपुर के बीच ट्रक और बाइक में टकरा कर दोनों बाईक सवार सहित गायिका घायल हो गया। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मधेपुरा वार्ड संख्या 6 निवासी गायिका प्रियंका प्रिया उर्फ प्रिया यादव अपने सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी स्प्रे सो कार नंबर बीआर 43 टी 7417 से खुर्दा मेला में कार्यक्रम कर अपने पति मनीष कुमार और एक अन्य पिंटू कुमार के साथ वापस मधेपुरा लौट रही थी। इसी बीच मानिकपुर और राजपुर के बीच ड्राइवर चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने में ट्रक से टकराने के बाद बाईक से भी टकरा गया। इस जोरदार टक्कर में कार में बैठी गायिका प्रिया पायल और दोनों बाईक सवार घायल हो गया। इस बाबत घायल प्रिया यादव ने बताया कि बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गया जिससे वह घायल हो गई। 

घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बाईक 
दुर्घटना में घायल युवक 

 वहीं कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन कला वार्ड संख्या 6 निवासी जयप्रकाश यादव का 26 वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार ने बताया कि वह अपने बाइक होंडा शाइन एसपी गाड़ी नम्बर बीआर 43 एए 6763 से अपने दोस्त घैलाढ के फुलकाहा निवासी शशि कुमार के साथ मधेपुरा से बाल विकास कोचिंग सेंटर में पढ़ाने राजपुर जा रहे थे। इस दौरान लगभग सुबह करीब 6 बजे राजपुर और मानिकपुर के बीच ड्राइवर चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस वाहन 112 से ही घायलों को सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया। वही तीनों की गम्भीर स्थिति को देखते घायलों को जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा रेफर कर दिया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

वैभव कुमार की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner