नयानगर रेलवे पुल के समीप ट्रैक पर मिली 68 वर्षीय वृद्ध की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

Dr.I C Bhagat
0

 

68 वर्षिय वृद्ध का रेलवे ट्रैक पर मिला शव 

सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र अंतर्गत नयानगर रेलवे पुल के निकट सोमवार की दोपहर रेलवे ट्रैक पर लगभग 68 वर्षीय वृद्ध की लाश मिली। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा कि वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने लाश को रेलवे ट्रैक से हटवाया। आरपीएफ पुलिस ने बताया कि नयानगर रेलवे पुल के निकट पिलर संख्या 76/2 और 76/3 के बीच में करीब 68 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। जिसे ट्रैक से हटा कर भर्राही ओपी को सुपुर्द कर दिया गया। भर्राही ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक बीरेंद्र ठाकुर सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुहल्ला वार्ड नंबर 17 का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner