आरबीएल फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 50 हजार की लूट।


आरबीएल कंपनी के कलेक्शन एजेंट 

पतरघट सहरसा


रंजन कुमार की रिपोर्ट


बेखौफ, बेलगाम अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते एक निजी फाइनेंस कर्मी का 50 हजार रूपया लूट कर भाग निकला। मंगलवार की देर शाम पस्तपार शिविर  के हाता टोला  बंधा मोड़ के समीप एक बाइक सवार तीन बेखोफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट करते 50 हजार रुपए लूट लिया। पीड़ित आरबीएल फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मी सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खोजड़ी वार्ड 9 निवासी अजय कुमार चौरसिया पिता गणेश चौरसिया ने बताया की वे मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित खाड़ी परमानपुर नवटोलिया से सीएसपी में कलेक्शन का राशि जमा करने अपने बाइक बीआर 34 ओ 5625 और साथ ही दुसरा एजेंट अमरजीत कुमार के साथ अलग अलग बाइक से निकला। जिसमें अमरजीत के पास कलेक्शन का 86 हजार रूपया और मेरे पास 50 हजार रुपया था। दोनों 200 मीटर के दूरी पर चल रहा था। इसी दौरान हाता टोला बंधा मोड़ के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आया। और बाइक नजदीक कर दिया। इसी दौरान पीछे बैठे दो बदमाश ने हथियार निकाला ओर सर पर मार दिया। जिसके बाद एजेंट अपनी बाइक लेकर नीचे गिर गया। इसी दौरान तीनों बदमाशों ने कहां की इसे गोली मार दो। जिसके डर से पीड़ित एजेंट का स्क्रीन टच मोबाइल लेते बैग ले लिया। जिसमें कलेक्शन का 50 हजार नगदी, कंपनी का टैब, जरुरत के कागजात थे। वह लेकर बदमाश वापस खाड़ी परमानपुर के तरफ भाग निकला। लूटपाट की घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पस्तपार पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पस्तपार पुलिस ने पीड़ित एजेंट से जानकारी लेते बदमाश की भागने की दिशा में पीछा किया। पर सफलता हासिल नहीं हुई। इस बाबत पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बदमाशों के लिए छापेमारी जारी है। मधेपुरा और सहरसा जिला का सीमावर्ती क्षेत्र रहने के कारण बदमाश घटना को अंजाम देते मुरलीगंज थाना क्षेत्र में घुस जाता हैं। फाइनेंस बदमाशों को चिन्हित कर लुटी गई राशि बरामदगी सहित गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। फाइनेंस कमी के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم