सिंहेश्वर मधेपुरा।
थाना क्षेत्र के बाबा फ्यूल सेंटर के पास अज्ञात युवकों ने आईडीएफसी फर्स्ट भारत के जीआरओ से रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। जिसका रविवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस बाबत जीआरओ सहरसा जिला के बसनही थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि कजराहा शंकरपुर से मीटिंग के कलेक्शन का 22 हजार 975 रुपया लेकर सिंहेश्वर ब्रांच लौट रहा था। इसी बीच बाबा सिंहेश्वर फ्युल सेंटर के आगे केला बगान के पास पहुंचने पर पीछे से एक बिना नंबर के बाइक पर सवार दो युवक मेरा पॉकेट से रुपया निकाल कर भाग गया। वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है कार्रवाई की जा रही है।
वैभव कुमार की रिपोर्ट