अपराधिक घटना पर रोक लगाने के सिंहेश्वर थाना के अनुशंसा पर 12 लोगों पर सीसीए लगाते हुए जिला बदर का निर्देश दिया है।


सिंहेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 12 लोगों पर लगाया सीसीए। किया जिला बदर।


 सिंहेश्वर मधेपुरा


अपराध नियंत्रण को लेकर सिंहेश्वर पुलिस ने बड़ी  कार्रवाई की है।  सिंहेश्वर थानाध्यक्ष के अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी ने सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के 12 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सीसीए लगाते हुए सभी को जिला बदर का आदेश निर्गत करवाया है। सभी 12 अपराधियों छ्वी के लोगों से अपराध की वृद्धि होने की आंशका को लेकर सभी को 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया है। जिसको विभिन्न थाना में सुबह और शाम अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करने निर्देश दिया है। इस बाबत सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सतोखर वार्ड नंबर 11 निवासी सत्तो यादव का पुत्र दिलखुश कुमार जिस पर सिंहेश्वर थाना में 4 मामले दर्ज हैं। जिसको 6 माह तक सुपौल जिला के सदर थाना में सुबह शाम हाजरी देना होगा। 2. रामपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी स्व. नवल कुमार सिंह के पुत्र सोनू कुमार पर सिंहेश्वर थाना में 15 मामले दर्ज हैं। इसको जिला बदर करते हुए सहरसा जिला के सदर थाना में सुबह, शाम हाजरी लगाने का निर्देश दिया। 3. सिंहेश्वर नगर पंचायत मंदिर रोड निवासी शिव शंकर साह उर्फ शिवजी साह का पुत्र सोनू साह पर 4 मामले दर्ज हैं। जिसको जिला बदर करते हुए सहरसा जिला के सौर बजार थाना में अपनी हाजरी देने का निर्देश दिया। 4. बैहरी पंचायत के बुढावे वार्ड नंबर 15 निवासी वासुदेव शर्मा का पुत्र सुदिष्ट शर्मा के उपर 6 मामले दर्ज हैं। जिसमें एक आर्म्स एक्ट का एक मामला अररिया जिला के भरगामा का शामिल हैं। जिसको जिला बदर करते हुए सुपौल जिला के सदर थाना में हाजरी देनी होगी। 5. जजहट सबैला पंचायत के मजरहट कमरैल टोला वार्ड नंबर 7 निवासी विमल यादव का पुत्र लालू कुमार पर 11 मामले दर्ज हैं। जिसे जिला बदर करते हुए सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना में सुबह शाम उपस्थित होने का निर्देश दिया है। 6. बैहरी पंचायत के बुढावे वार्ड नंबर 15 निवासी राजकिशोर चौहान का पुत्र बरूण कुमार उर्फ मनीत कुमार पर 7 मामले दर्ज हैं। जिसमें एक मामला पुर्णिया जिला के के नगर थाना में भी मामला दर्ज हैं। जिसको जिला बदर करते हुए सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। 7. बैहरी पंचायत के बुढावे वार्ड नंबर 15 निवासी सिकंदर चौहान का पुत्र दिलखुश चौहान पर आर्म्स एक्ट सहित 5 मामले दर्ज हैं। जिसको जिला बदर करते हुए सहरसा जिला के महिषि थाना में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया। 8. गौरीपुर के भुवनेश्वरी पासवान के पुत्र मनोज पासवान के नाम 6 मामले दर्ज है। जिसमें एक आर्म्स एक्ट का मामला सुपौल जिला के करजाइन थाना में दर्ज है। जिसको जिला बदर करते हुए पूर्णिया जिला के जानकी नगर थाना में उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया। 9. बहेरी पंचायत के बुढावे वार्ड नंबर 15 निवासी रामदेव राम का पुत्र मिथिलेश राम पर आर्म्स एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं। जिसको जिसको जिला बदर करते हुए पूर्णिया जिला के नगर थाना में उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया है। 10. जजहट सबैला पंचायत के पंचायत के झिटकिया निवासी मो. जावेद वकील का पुत्र मो. इश्तेखार के नाम आर्म्स एक्ट सहित 6 मामले दर्ज है। जिसको जिला बदर करते हुए पूर्णिया जिला के जानकी नगर थाना में उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया। 11. लालपुर सरोपट्टी पंचायत के लक्ष्मीनिया टोला वार्ड नंबर 14 निवासी विनेश्वर साह का पुत्र विनोद साह पर तीन मामला दर्ज है। जिसे जिला बदर करते हुए सहरसा के पतरघट थाना में उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया। 12. पटोरी वार्ड नंबर 2 निवासी टुनटुन सिंह उर्फ संजीव सिंह का पुत्र सूरज कुमार सिंह उर्फ गोविंद कुमार के ऊपर सात मामले दर्ज है। जिसमें एक मामला सुपौल जिले के करजाइन थाना में दर्ज है। जिसको जिला बदर करते हुए पूर्णिया जिला के के नगर थाना में उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم