बारिश के बावजूद गणेश महोत्सव में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़।

Dr.I C Bhagat
0


गणेश महोत्सव के संध्या आरती में उमड़ी भीड़ 

नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी।


सिंहेश्वर मधेपुरा

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता सती पार्वती पिता महादेवा की धुन पर संध्या आरती में साढ़े 7 बजे जब राम जानकी ठाकुरबाड़ी में हो रहे गणेश महोत्सव में श्रद्धालु झुमते रहे। ऐसा लग रहा था जैसे भक्ति का सैलाब गणेश महोत्सव में उमड़ पड़ा है। चारो तरफ भक्ति का ऐसा माहौल जिसे महसूस कर भक्त आनंदित हो रहें थे। मालूम हो कि गणेश महोत्सव में प्रतिदिन आरती को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण आयोजकों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। रविवार को भारी बारिश ने आयोजकों को नाक में दम कर दिया था। वही रविवार में गणेश पुजा का भार नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी और व्यापार मंडल सह सुखासन पैक्स अध्यक्ष शिवचंद चौधरी का था। वही सोमवार को सिंहेश्वर निवासी सुमन देवी और सुरेश भगत का पुजा का भार था। 

गणेश महोत्सव में प्रसाद के लिए भारी भीड़ रही 

प्रसाद के लिए उमड़ी भक्तो की भारी भीड़।

वही मंगलवार को दुलार पीपराही मुखिया पप्पू यादव के साथ साथ राहुल कुमार और उमेश भगत सिंहेश्वर ने पुजा किया। तीनों दिन गणेश पूजा के प्रसाद के अतिरिक्त खीर के प्रसाद का वितरण किया गया।

गणेश महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ 

 तीनों दिन बारिश के बावजूद संध्या 7 बजे से ही गणेश महोत्सव में आरती के लिए भक्तो का हूजूम जमा होने लगा। जो देखते ही देखते पुरा पांडाल महिला और पुरुषो से खचाखच भर गया। बाहर में खड़े भीड को देखते हुए आयोजको ने पांडाल के बाहर भी लोगों के बैठने की विधिवत व्यवस्था की लेकिन वह भी कम पर गया । वही गणेश महोत्सव में ऐसा लग रहा था जैसे पुरा सिंहेश्वर आरती में शामिल होने के लिए आतुर हो गया है। मौके पर वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राण सुखका, उप प्रमुख मुकेश यादव, राजीव कुमार बबलू, अरूण प्राण सुखका, घनश्याम शर्मा, नप पार्षद शंकर चौधरी, इंद्रदेव स्वर्णकार, गणेश पूजा समिति के संरक्षक सुभाष राम, संरक्षक राकेश रमानी, अध्यक्ष राजेश कुमार मुन्ना, उपाध्यक्ष संतोष चौधरी,  सूचना प्रभारी सुमित वर्मा, सचिव प्रधान भारती, उप सचिव रामाशीष कुमार, कोषाध्यक्ष चंदन साह, व्यवस्थापक ललन कुमार,  पुजारी नरेश कुमार, सह पुजारी विनोद साह, अमीत कुमार भगत, मुकेश कुमार सिंह, अमित साह, कैलाश रमानी, पिंटू यादव, मक्खन कुमार, सागर कुमार, रौनक कुमार मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner