सिंहेश्वर मधेपुरा
जीपीएस के आधार पर वाहन मालिक ने सिंहेश्वर के कटैया लूटा टमाटर और अदरक भरा पीकअप को पुर्णिया जिला के खोखसी थाना क्षेत्र में पकड़ा। खोखसी थाना की सुचना पर सिंहेश्वर पुलिस ने दो अपराधी सहित पीकअप को सिंहेश्वर लाया। उसके आधार पर सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। इसका एक बडा सक्रिय गिरोह के उद्भेदन की संभावना बन गई है।
क्या है मामला।
सिंहेश्वर गमहरिया पथ में पर कटैया मंदिर के पास गुरुवार सुबह टमाटर से लदा एक पिकअप लूट मामले में पुलिस ने सिंहेश्वर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। इस बाबत पिकअप चालक समस्तीपुर जिले के मुसरी धरारी के फतेहपुर निवासी ओकिल कुमार उर्फ विकास अपने आवेदन में बताया की बुधवार को अपने मालिक राज किशोर साहनी का पिकअप बीआर 06 जीई 7921 पर टमाटर एवं अदरक लोड कर सिंहेश्वर आ रहे थे। इसी दौरान गुरुवार की सुबह लगभग 3 बजे कटैया हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। तो अचानक एक बिना नंबर का एक स्कॉर्पियो पिकअप के आगे लगा दिया। जब तक कुछ समझते दो बाईक सवार चार व्यक्ति मुझे दोनों तरफ से घेर लिया। और हथियार के बल पर मुझे पिकअप गाड़ी से नीचे उतार लिया। वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी वहां से सिंहेश्वर की तरफ निकल गया। इसके बाद चारों अपराधी सड़क से थोड़ा दूर खेत में ले जाकर मेरे साथ मारपीट भी किया। मेरा स्क्रीन टच मोबाइल और पर्स में रखा हुआ कुल 7 हजार नगद गाड़ी का कागजात, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया। लूटपाट के क्रम में चारों अपराधियों एक दूसरे को धीरेंद्र कुंदन एवं विकास नाम से संबोधित कर रहा था। वही अपराधी मुझे बस पट्टी में बांधकर पिकअप गाड़ी समान सहित लेकर सिंहेश्वर की तरफ भाग गया। इधर, अपराधी टमाटर व अदरक लोड पिकअप गाड़ी को लूट कर पुर्णिया सब्जी मंडी पहुंच गए। सब्जी मंडी में पुलिस ने दो अपराधी को पिकअप के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपराधी की पहचान गमहरिया थाना क्षेत्र के जोगबनी निवासी कुंदन कुमार यादव और सिंहेश्वर निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया की मामले में एक गमहरिया थाना क्षेत्र में 112 के भगवान चौधरी की लूटी बाईक और मोबाइल को भी बरामद करने का कारनामा कर दिखाया। इस सघन छापामारी और भी कई खुलासे की उम्मीद की जा रही है।