नगर पंचायत स्थित शारदा सुमन विवाह भवन में युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
सिंहेश्वर, मधेपुरा
नगर पंचायत स्थित शारदा सुमन विवाह भवन में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रभास मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें जिला युवा जदयू अध्यक्ष नवीन कुमार मेहता भी उपस्थित हुए। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा जिला युवा अध्यक्ष को माला पहनकर स्वागत किया गया। बैठक में प्रदेश के निर्देश पर प्रत्येक प्रखंड में जदयू की तरफ से युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया है। प्रदेश के निर्देश पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं एवं विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम रखा गया है। आगे लोकसभा 2024 का चर्चा भी किया गया। बैठक में दानी लाल मंडल, सौरभ कुमार झा, शुशीलेश झा, वीरेंद्र यादव, उषा देवी, आशा देवी, वीरेंद्र यादव, सोनेलाल मंडल, जयनाथ मंडल, तेज नारायण झा, मुस्ताक आलम, ब्रह्मदेव मंडल, धीरज कुमार, सागर कुमार, सुमन कुमार, अभिनंदन कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।