मधेपुरा।
जीविका मधेपुरा के माध्यम से लेखांकन पुस्तिका के डीजीटाइज्ड संधारण के लिए लोकोश एप के ऊपर 18 अगस्त से प्रशिक्षण का आयोजन निरंतरता के साथ किया जा रहा है| जिसमे प्रखंड के सभी कर्मी एवं जीविका प्रोत्साहित सामुदायिक संगठन के कार्यकर्त्ता इस विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सामुदायिक वित्त एवं सूक्ष्म वित्त प्रभार देवाशीष जायसवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जीविका द्वारा कार्य का डेटा को लोकोश एप पर इंट्री कर डीजीटाइज्ड कर देना है जिससे डेटा कभी नष्ट नहीं हो और हम अपने कार्यों की प्रगति को कभी भी देख सके और दिखा सके। पूर्व के इस कार्य हेतु राज्य कार्यालय के द्वारा प्रबंधक सामुदायिक वित्त एवं सूक्ष्म वित्त प्रभार देवाशीष जायसवाल , प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्याङ्कन दयानंद दास , प्रशिक्षण अधिकारी अभिमन्यु कुमार को इस विषय पर प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने प्रत्येक प्रखंड के नोडल को इस विषय पर प्रशिक्षित किया। इन प्रबंधको के देख-रेख में इस विषय पर विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण के कार्य को द्रुत गति से सम्पादित किया जा रहा है। मधेपुरा के प्रशिक्षण कक्ष में प्रखंड परियोजना प्रबंधक रिशु अर्नेष्ट, प्रखंड के मेंटर प्रबंधक संचार पद्माकर मिश्र, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, शीलू कुमारी के साथ जीविका के अन्य कार्यकर्त्ता ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।