लगभग 5 करोड़ की लागत से मधेपुरा में बनेगा अत्याधुनिक शिक्षा भवन
सितंबर 27, 2023
0
मधेपुरा।
राज्य सरकार
ने मधेपुरा में शिक्षा भवन बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। चार मंजिला शिक्षा भवन लगभग 5 करोड़ की लागत से शहर के आजाद नगर स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय
परिसर में बनेगा। भवन पूरी से अत्याधुनिक व आईटी यानी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से
लैस होगा। बड़ा-सा सभा कक्ष के साथ-साथ आने वाले आगुन्तकों के लिए भी बैठने की
व्यवस्था होगी। डीईअेा ने बताया कि इस भवन के बन जाने के बाद लोगों को एक िवभाग से
दूसरे विभाग भटकने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही विभागीय कार्य में भी
तेजी आएगी। मालूम हो कि इस समय रासबिहारी हाई स्कूल में डीईओ कार्यालय, अधिक लाल मध्य विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय में एमडीएम वहीं अभ्याय मध्य विद्यालय में
लेखा योजना एवं स्थापना का कार्यालय चल रहा है। ऐसे में सुदूर क्षेत्र से अाने
वाले शिक्षक से लेकर आगुन्तकों तक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं
विभागीय कार्य में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकार बताते हैं कि शिक्षा भवन के लिए 2015
से तैयारी चल रही है। विगत आठ से पूर्व अभ्यास मध्य विद्यालय में स्थल चिन्हित
किया गया था। शिक्षा भवन नहीं बनने के कारण यह कभी प्रोफेसर कॉलोनी में तो कभी
जेनरल हाई स्कूल स्थित अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास में संचालित हो रहा था।
जानकारी के अनुसार इस शिक्षा भवन को बिहार राज्य शिक्षा आधारभूत संरचना द्वारा
निर्माण किया जाएगा। निर्माण एजेंसी द्वारा पूर्व में चिन्हित स्थल से मिट्टी की
जांच के लिए नमूना एकत्रित कर लिया जा चुका है। निर्माण कब से शुरू होगा, इसके बारे में किसी ने अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन
जानकार का कहना है कि मिट्टी परीक्षण के बाद इस साल के अंत में या अगले साल के
शुरू में निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। वहीं भवन िनर्माण कार्य एक साल में पूरा
होने की संभावना है। इस बाबत मधेपुरा के
डीईओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि शिक्षा
भवन के लिए सरकार से स्वीकृति मिल गई है। शिक्षा भवन बन जाने के बाद एकीकृत व्यवस्था के साथ कार्य
होगा। जिससे शिक्षा में भी गुणवत्ता आएगी।
Tags