साहूगढ़ 2 पंचायत अंतर्गत गणेश स्थान में बरसाती नदी में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से हुई मौत

Dr.I C Bhagat
0

 

नदी के किनारे लाश मिलने के दौरान लगी भीड़ 

नदी में युवक की तालाश में लोग 

सिंहेश्वर मधेपुरा

सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ 2 पंचायत अंतर्गत गणेश स्थान वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार को बरसाती नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया। बताया गया कि गणेश स्थान वार्ड नंबर 13 निवासी बिजेंद्र यादव का लगभग 20 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार अपने दोस्तों के साथ बरसाती नदी में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। उसके साथ नहा रहे युवकों ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। सूचना पाकर स्थानीय गोताखाेरो ने नदी में घुसकर डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी। उसके बाद घटना स्थल पर सूचना पाकर पहुंचे मुखिया ने इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को देते हुए एसडीआरएफ की मांग की। वहीं मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी डीएम समेत अन्य अधिकारियों को दी गई है। लेकिन कई घंटे बाद भी एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम से संपर्क करने पर बताया गया। कि उन लोगों के पास वाहन नहीं है कैसे जाएंगे। हालांकि देर शाम घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी जो रात्रि के ग्यारह बजे तक खोजा लेकिन नही मिलने पर छोड़ दिया गया। कहा गया कि सवेरे से फिर खोजबीन जारी किया जाएगा। दूसरी ओर नदी किनारे लाइट की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गाड़ी के लाइट के सहारे नदी में युवक की तलाश की जा रही थी। लेकिन आज शनिवार को सवेरे सवेरे आम ग्रामीणों को अचानक उस युवक की लाश नदी में तैरते हुए पाया गया। स्थानीय लोगों को कहना है की रात्रि भर पानी में रहने की वजह से शरीर फूल गया था। जिसके बाद स्वत: पानी के ऊपर आ गया और तैरने लगा। देखते ही देखते हैं लोगों की अपार भीड़ वहां जुट गया। फिर गोताखोर के मदद से उसे नदी से बाहर निकाला गया और जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। फिर सदर थाना के पुलिस बल के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम पश्चात युवक की लाश उसके परिजनों को सौंप दिया गया। तत्पश्चात सरकारी लाभ हेतु प्रक्रिया चालू कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner