घायल गौतम कुमार
सिंहेश्वर मधेपुरा
घैलाढ़ और परमानंदपुर ओपी के लक्ष्मीनिया के पश्चिमी पुल के समीप बेलगाम अपराधियों ने मधेपुरा की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों ओपी अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर पीएचसी घैलाढ में प्रार्थमिक उपचार के बाद पुलिस गाड़ी से मेडिकल कालेज भेजा। जानकारी के अनुसार मधेपुरा थाना क्षेत्र के मधेपुरा वार्ड नंबर 5 निवासी लवण कुमार का 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार अपने मित्र गमहरिया प्रखंड के के बभनी वार्ड 11 निवासी प्रवीण कुमार के साथ पैसा लेने का समय दिया था उसके पास पैसा लेने मधेपुरा से अपना बाइक लेकर घैलाढ़ के लक्ष्मीनिया जा रहा था। इस दौरान लक्ष्मीनिया के समीप बाईक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। जिसमे 2 गोली बाइक चला रहे गौतम कुमार को लगी। एक गोली गला के पास एक गोली पजरा के पास लगी। जिसके बाद उसे पीएचसी से इलाज के लिए जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जेएनकेटी में इलाज के दौरान घायल गौतम कुमार, चिकित्सक और थानाध्यक्ष अरूण कुमार।
इस बाबत सिंहेश्वर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि किसी पार्टी से बकाया पैसा लेने जा रहा था। बाईक सवार आया और बाईक चला रहे गौतम को गोली मार दिया।घायल को बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज से हायर सेंटर रेफर कर दिया।