सिंहेश्वर मधेपुरा
बीपी. मंडल कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, मधेपुरा में आई-हब दिव्य संपर्क, आईआईटी रुड़की के द्वारा "मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, और वेब डेवलपमेंट के लिए पायथन के मौलिक तत्व" विषय पर 10 दिनों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से, छात्रों को पायथन के महत्वपूर्ण मौलिक तत्वों के विषय में जानकारी प्राप्त हुआ। उन्होंने मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, और वेब डेवलपमेंट क्षेत्र में अपनी कौशलता को मजबूती दी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 14 सितंबर से 26 सितंबर तक किया गया। यह प्रशिक्षण अत्यधिक महत्वपूर्ण इसलिए था क्योंकि पायथन हमारे समय की तेजी से बदलती तकनीकी दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह प्रशिक्षण छात्रों को नवाचारी तकनीकी क्षेत्र में उनकी पेशेवर बढ़ती मांग के साथ कौशलता प्राप्त करने में मदद करने का उद्देश्य रखता था। आई-हब दिव्य संपर्क के अनुदेशक प्रियांशु शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हम तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के साथ-साथ स्थानीय समुदायों को भी तकनीकी ज्ञान का लाभ पहुंचाएं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से हम इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरबिंद कुमार अमर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमलोगो के लिए गर्व की बात है कि आईआईटी जैसी संस्थान हमारे छात्रों को प्रशिक्षण दे रही है। आई-हब दिव्य संपर्क के इंचार्ज एवं ईईई विभाग के प्रो. मितेश कुमार ने बताया कि इस दस दिन चली प्रशिक्षण में 110 छात्रों ने भाग लिया। सभी छात्रों ने प्रशिक्षण का पुरा लाभ उठाया। छात्रों को परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमाणपत्र दिया गया। जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि आधुनिक तकनीक को देखते हुए महाविद्यालय में समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता रहा है। प्रमाणपत्र वितरण के समय मौजूद सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।