स्तनपान कराने वाली माताओं नियमित रूप से लें आयरन व फोलिक एसिड की दवा: विनिता



 मधेपुरा।

बाल विकास परियोजना मधेपुरा सदर अंतर्गत सभी आंगनबाडी केंद्रों पर 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सभी सेविका द्वारा गृह भर्मण के दौरान स्तनपान की महत्ता के बारे में समुदाय को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही स्तनपान के प्रति विशेष जागरूकता हेतु प्रभात फेरी, फ्लेक्स, बैनर, दीवाल लेखन एवं संचार के विभिन्न साधनों जैसे फेसबुक, ट्विटर इत्यादि के माध्यम के प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को  मधेपुरा सदर परियोजना के खोपैती पंचायत अंतर्गत मधेपुरा की सीडीपीओ विनीता के नेतृत्व में  केंद्र संख्या 182 की सेविका एंव सहायिका  द्वारा माता बैठक एंव रैली निकाल कर स्तनपान के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ विनिता ने कहा कि स्तनपान कराने वाली माताओं को नियमित रूप से आयरन फोलिक एसिड एवं संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए। स्तनपान कराने से बच्चों का मानसिक और शारीरिक साथ साथ निमोनिया, संक्रमण,डारिया और अन्य रोगों से बचाता हैं और शरीर में विकास होता है। छह माह से उपर के बच्चों को मोठे आनाज का सेवन करवाना चाहिए। इससे बच्चे का शारीरिक विकास होता है। इस अवसर पर प्रखण्ड समन्यवक मो. जियाउल हक, महिला पर्यवेक्षिका प्रभा कुमारी, सेविका रेखा कुमारी, सहायिका शोभा देवी और पंचायत की सभी सेविका और समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم