संवाद सूत्र
मधेपुरा:- जिला में पोषण अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान के तहत शिशु को मोटा अनाज, नवजात बच्चे को माँ का दूध पिलाने के संबंध में जन जगरूकता किया जाता है। इस अभियान के तहत कहा गया कि मोटे अनाज यथा मकई, दलिया, सूजी, ज्वार, बाजरा, महुआ का भाटा आदि के का भी फायदे हैं। बेटा-बेटी एक समान, बच्चे को माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध जरूर पिलायें, हाथ धोकर खाना खाये, 06 माह तक के बच्चों को सिर्फ माँ का दूध पिलायें, ताकि डायरिया, दस्त तथा निमोनिया जैसे गंभीर बीमारी से बच्चा सुरक्षित रहे, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा अन्य योजनाओं की जन जागरूकता के लिए निदेशालय, आईसीडीएस, पटना के द्वारा जागरूकता रथ निकाला गया। जिसे जिलाधिकारी, मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा तथा पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय, मधेपुरा से रवाना किया गया।
यह जगरूकता रथ सभी 13 प्रखंडों में विभिनन पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा उसके आस पास के लोगों, महिलाओं तथा बच्चों के बीच जागरूकता का कार्य करेगी।