मिट्टी काटने के विवाद में एक महिला घायल।

Dr.I C Bhagat
0



 सिंहेश्वर मधेपुरा 

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के साहिबगंज इटहरी वार्ड 8 में खेत में मिट्टी काटकर ले जाने का विरोध करने के मामले में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई। जानकारी अनुसार मुरलीगंज के साहिबगंज ईटहरी वार्ड नंबर 8 परिजनों ने बताया कि एक पक्ष के द्वारा खेत में मिट्टी काटकर ले जाया जा रहा था। जिससे उनका खेत खराब हो रहा था। जिसका विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में बेबी देवी घायल हो गई परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। घायल महिला को इलाज के लिए मुरलीगंज के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मुरलीगंज सीएचसी अस्पताल से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर रेफर कर दिया। जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner