अपराधियों से बचने में बाईक सवार घायल।


सिंहेश्वर मधेपुरा 

पुरानी जदिया चौक के समीप अपराधियों ने बाईक सवार को खदेरा। भागने के दौरान बाईक अनियंत्रित हो सड़क के किनारे जा गिरी। जिसके कारण बाईक सवार घायल। अपराधियों के  लूट का प्रयास असफल हो गया। जानकारी अनुसार पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना अंतर्गत जानकीनगर वार्ड नंबर 2 निवासी कार्तिक मल्लहा का 22 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार अपने हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से जानकीनगर से सुपौल जिले के गुड़िया जा रहे थे। इस बाबत घायल अरूण कुमार ने बताया कि जब वह शाम करीब 7 बजे पुरानी जदिया चौक के समीप से गुजर रहा था। उसी क्रम दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने करीब 1 किलोमीटर तक उनके बाईक का पीछा किया और रूकने का इशारा करता रहा। इसी दौरान अपने मोटरसाइकिल से ठोकर मार कर नीचे गिरा दिया और लूटपाट की कोशिश करने लगा। लेकिन बाईक गिरने और मेरे द्वारा हो हल्ला करने पर आस पास के लोग दौड़े और आस पास के लोगों को आते देख बाईक सवार तीनों अपराधी भागने में सफल रहा। लोगों ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को पास के अमानगंज बाजार में एक निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार करा कर बेहतर इलाज के लिए सिंघेश्वर के जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم