सिंहेश्वर मधेपुरा
बिहार के प्रसिद्ध देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर नाथ मंदिर में सावन की तीसरी और मलेमास के बाद पहली सोमवार को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर समाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के शिविर में कावड़ियों सहित दुर दुर से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा और उनकी जरूरत पूरा करने में तत्पर रहें। लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन चाहे मानवता की बात हो या सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का अक्षुण्ण प्रयास हो फाउंडेशन परिवार हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है।
फाउंडेशन के द्वारा संचालित श्रावणी मेला के अवसर चलने वाला शिविर में होता है अपनत्व का एहसास।
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मंदिर प्रांगण स्थित शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं, डाक बम और कांवरियों को अपनत्व का अहसास होता है। यहा लोग स्वेच्छा से सेवा देते और लेते हैं। वही मंदिर के फिसलन में गिरने से 2 और गुमश से 2 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे फाउंडेशन के सदस्यों ने एंबुलेंस से सीएचसी भेजा।
शिविर में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क शर्बत के साथ पानी, ठंडा तेल, ग्लूकोज पानी, चाय, छेना, प्राथमिक उपचार के साथ साथ डाक बम के थकावट को दूर करने के लिए मालिश की विशेष व्यवस्था किया गया था। इस बाबत संस्था के संरक्षक सह वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राण सुखका ने कहा फाउंडेशन ने पर्यावरण के लिए जन्मदिन पर पौधा लगाने, रक्त की कमी से जुझ रहे पीड़ितों को रक्त मुहैया कराने में अग्रणी भूमिका निभाने और सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का प्रयास हो, या समाज में किसी भी तरह की जरूरत का एक ही नाम बन कर देश की पटल पर छा जाने वाला संस्था श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन है। जिसकी जितनी प्रसंसा की जाय कम है। मौके पर संस्था के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मुख्य प्रबंधक सागर यादव, स्वर्ण कार संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्र देव स्वर्णकार, पुर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, सुधीर कुमार मंडल, मनीष आनंद, गणेश गुप्ता, मनीष मोदी, अक्षय कुमार, सत्यम कुमार, सुरज कुमार तौमर, अमित कुमार, विद्या सागर, ललित भगत, रामू यादव, मुन्ना कुमार, अशोक कुमार, सोनू भगत, रितिक कुमार, आनंद कुमार, सतीश कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस राजा, ललटु कुमार, राजीव कुमार, जय कृष्ण, विकास कुमार, गणेश कुमार, रिंकू देवी, विष्णु कुमार सहित अन्य सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में मग्न दिखे।
एक टिप्पणी भेजें