मधेपुरा : बीएनएमवी कॉलेज, साहूगढ़, मधेपुरा, में अंतर महाविद्यालय चेस (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पहले से बेहतर करने की कोशिश होनी चाहिए। उद्घाघाटनकर्ता विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ अबुल फजल ने कहा कि शतरंज दिमागी खेल है। इस खेल को खेलने वाले छात्र-छात्राओं का दिमाग तेज होता है और तेज दिमाग का उपयोग करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं । डॉक्टर मनोरंजन प्रसाद ने प्रतिभागियों के मनोबल को ऊंचा उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा करने का प्रयास होना चाहिए। महाविद्यालय के क्रीड़ा अध्यक्ष श्री हरीश खंडेलवाल ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि जो छात्र-छात्रा खेलने में तेज होते हैं पढ़ने में भी तेज होते हैं। मंच संचालक शारीरिक शिक्षक प्रेम कुमार ने कहा कि स्वस्थ रहने वाले मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं। धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर श्री हरीश खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉक्टर शंकर मिश्रा, डॉ मृत्युंजय कुमार डॉक्टर, डॉक्टर प्रभाकर कुमार ,डॉक्टर निजामुद्दीन अहमद ,डॉ नारायण कुमार, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, डॉक्टर किशोर कुमार, डॉ कमलेश कुमार, मुन्ना कुमार, अनुज कुमार, विमल कुमार, रोमन कुमार, मनीष कुमार पीटीआई ,डॉ धर्मेंद्र कुमार ,मीरा कुमारी ,डॉ सरोज कुमार सिंह, मुकेश कुमार, उत्तम लाल यादव ,सत्यम कुमार, विकास कुमार, आनंद, आशीष,प्रवीण, कुमार,मंजू कुमारी, जगदीश यादव आदि उपस्थित थे।
मधेपुरा, में अंतर महाविद्यालय चेस (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन
जुलाई 25, 2023
0
Tags