डा. आई सी भगत
सिंहेश्वर मधेपुरा
रात में चोरों ने मल्लिक टोला में एक कबाड़ी के घर दुकान में घुसकर लगभग 6 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बाबत आशिष कबाड़ी सोप के मालिक पवन भगत के पुत्र आशिष कुमार ने बताया की रात में 12 साढ़े बजे के बाद एक युवक चेहरे पर गमछा लपेट कर पहले दुकान में घुसा। जहा दुकान के गल्ला से 8 हजार नगद और लगभग 25 किलो तांबा का कबाड़ा जिसकी कीमत लगभग 10 हजार है। उसके बाद वह वहा से उपर घर में जा घुसा और कई अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखा जेवर, सोने का चेन, अंगुठी, कान का बाली, झुमका सहित लगभग 60 ग्राम कीमत लगभग 3 लाख, 25 हजार नगद और 10 बोड़ा तांबा का कबाड़ वजन लगभग 4 सौ किलो कीमत लगभग 2 लाख रुपया का उड़ा ले गया। चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहा है। फुटेज से ऐसा लग रहा कि चोरी करने वाला युवक घर के चप्पे चप्पे से अच्छी तरह वाकिफ हैं। आशिष कुमार ने बताया की तांबा वाला बोराइ उपरी मंजिल से ही बगल के खेत में गिरा दिया। उन्होंने यह भी संदेश जाहिर किया की युवक चाल ढाल से रोशन पासी और मनीष पासी है। मालुम हो की शंकर पासी का पुत्र मनीष पासी का नाम पंकज गिरी के बगीचे में हुई चोरी में भी सामने आया था। इस बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें