कोशी तक मधेपुरा:- अभियान बसेरा 2 के तहत मधेपुरा अंचल कार्यालय में 130 भूमिहीन परिवारों को 3-3 डेसिमल जमीन का बंदोबस्ती पर्चा वितरित किया गया। यह पर्चा उन परिवारों को दिया गया है जिनके पास आवास के लिए जमीन नहीं है। अंचल अधिकारी सिंहेश्वर सह प्रभारी सीओ मधेपुरा नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 6 हल्का बराही से 25, मठाही से 21, खपैती तुनियाही 24, साहुगढ 1 और साहुगढ 2 में 36, भदौल बुधमा से 6 और बालम गढ़िया से 18 भूमिहीनों को वासगीत पर्चा दिया गया। साथ ही सीओ श्री सिंह ने बताया की सिंहेश्वर प्रखंड में बुधवार को 30 लोगों को गुरुवार को 13 कुल 43 भूमिहीन परिवारों को पर्चा दिया गया था। अब मधेपुरा में 130 परिवारों को पर्चा दिया गया है, जिससे उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकेंगा। पर्चा वितरण के दौरान सीओ श्री सिंह के साथ बीडीओ और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।