कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
शंकरपुर प्रखंड के बेहरारी के एक निजी शिक्षण संस्थान मे पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी उपेन्द्र कुमार योगी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सनातन संस्कृति तथा अपने देश को विश्व पटल पर गौरव दिलाने वाले महापुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के पश्चात श्री योगी ने पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण हेतु वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया। वहीं युवा प्रभारी उपेन्द्र कुमार योगी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। स्वामी जी अपने दिव्यज्ञान से देश के युवाओं को प्रेरक दिशा प्रदान की है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर वृक्षारोपण करते योगी
उन्होंने अमेरिका के शिकागो धर्म सम्मेलन मे भारत का प्रतिनिधित्व कर हर भारतीय का गौरव बढाया। उन्होंने कहा कि आज कि युवा पीढी को स्वामी जी के विचारों एवं आर्दशों को मूलमंत्र के रुप मे आत्मसात करने कि आवश्यकता है। वही स्कूल शिक्षक विवेक कुमार ने भी स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर विशेष प्रकाश डाला और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मौके पर सुधीर कुमार, रौशन कुमार, योगेश कुमार, राजा कुमार, रौकी कुमार, सुभाष कुमार, अभिषेक, प्रभाष, विकास सहित सैकड़ों कि संख्या मे छात्र छात्राएं एवं अभिभावकों ने पुष्प अर्पित की।
إرسال تعليق